हाल ही में समुद्र आधारित Endo-atmospheric BMD Interceptor Missile की पहली सफल टेस्टिंग की गई है.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने ओडिशा तट के पास बंगाल की खाड़ी में यह टेस्टिंग की.
ये मिसाइल पाकिस्तान या चीन की तरफ से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को वायुमंडल के नजदीक ही नष्ट कर देगी.
इस इंटरसेप्टर मिसाइल को समुद्र में नौसेना के एक जंगी जहाज से दागा गया. अब भारतीय नौसेना ऐसी ताकत रखने वाले चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है.
ये है वो मिसाइल जिसका परीक्षण 21 अप्रैल 2023 को नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में किया था. असल में इस मिसाइल के दो वैरिएंट्स हैं. AD-1 और AD-2.
भारतीय नौसेना समुद्र में तैनाती के दौरान भारत की तरफ आने वाली दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइलों को हवा में ही बर्बाद कर देगी.
इससे पहले पिछले साल नवंबर में इस मिसाइल की जमीनी वैरिएंट की सफल टेस्टिंग की गई थी. मिसाइल के बारे में और डिटेल्स नीचे क्लिक कर जानिए.