यूरोप में भयंकर सूखा, नदियों में मिल रहे बम! 

पूरा यूरोप भयानक सूखे की मार झेल रहा है. नदियों और झीलों का जल स्तर गिर गया है. 

Credit: Reuters 

नदियां सूखने से लंबे समय तक पानी में डूबे खजाने और कुछ अजीब चीजें सामने आई हैं. 

Credit: Reuters 

स्पेन में प्रागैतिहासिक पत्थरों से बना एक घेरा मिला है, जिसे 'स्पैनिश स्टोनहेंज' कहा जाता है. 

Credit: Reuters 

जर्मनी में राइन नदी के किनारे 'हंगर स्टोन्स' के बाहर आ जाने से पिछले सूखे की यादें ताजा हो गईं. 

Credit: Reuters 

यूरोप की बड़ी नदियों में से एक डेन्यूब, सूखे की वजह से  एक सदी में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. 

Credit: Reuters 

नदी सूखने से सर्बिया के रिवर पोर्ट पर दूसरे विश्व युद्ध के दौरान के 20 से ज्यादा जर्मन युद्धपोतों के डूबने का पता चला है. 

Credit: Reuters 

टली के पो नदी के आसपास के इलाकों में पहले से जलमग्न 450 किलो के दूसरे विश्व युद्ध के समय के 2 बम पाए गए. 

Credit: Reuters 

बम मिलने पर लोगों को वहां से निकाला गया और उनको नियंत्रित तरीके से विस्फोट करके डिफ्यूज किया गया. 

Credit: Reuters 
साइंस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More