USA के यलोस्टोन नेशनल पार्क के फव्वारे में हुआ था विस्फोट, सामने आया वीडियो

29 July 2024

हाल ही में अमेरिका के  Yellowstone National Park के बिस्किट बेसिन में एक गाइजर विस्फोट हुआ था. यानी गर्म पानी के फव्वारे का धमाका.

साइंस की भाषा में इसे हाइड्रोथर्मल विस्फोट कहते हैं. इसका Video भी वायरल हो रहा है. इस हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

कुछ पर्यटक घूमने गए थे. वो इस गाइजर का वीडियो बना रहे थे. तभी ब्लैक डायमंड पूल के पास अचानक से गर्म पानी के फव्वारे में भयानक विस्फोट हुआ.

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने तत्काल बिस्किट बेसिन को बंद करवा दिया. पार्क में लकड़ियों के बने रास्ते और पार्किंग को बंद कर दिया गया.

इस समय USGS के वैज्ञानिक यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि अचानक हुए विस्फोट के पीछे की वजह क्या है?

कहीं यलोस्टोन नेशनल पार्क के नीचे कोई बड़ी तबाही जन्म तो नहीं ले रही है. क्योंकि यहां पर अक्सर छोटे-मोटे ज्वालामुखी विस्फोट होते रहते हैं.