डर और घृणा से बढ़ जाती है आपके पेट की एसिडिटी
By: aajtak.in
March 14, 2023
आपको लगा कि अंधेरे में आपके बगल से कोई गुजरा. पलट कर देखा तो कोई नहीं. डर लगा. धड़कन बढ़ी. पैनिक होने लगा.
यहीं से आपके पेट और आंतों के अंदर केमिकल लोचा शुरू हो जाता है. एसिडिटी बढ़ने लगती है. ज्यादा दिक्कत करने लगती है.
रोम की सैपिएंजा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने यह स्टडी की है. जिसमें बताया है कि डर की वजह से पेट में आग लगने लगती है.
शरीर का गैस्ट्रिक सिस्टम बुरी स्थिति के लिए तैयार होने लगता है. आंतों में मौजूद pH लेवल बिगड़ने लगता है. एसिडिक होने लगता है.
जब आपको डर लगता है, तब दिमाग और गैस्ट्रिक सिस्टम तेजी से काम करते हैं. ये शरीर के इमोशनल रेसपॉन्स को सुधारने का प्रयास करते हैं.
जब डर की वजह से बेचैनी होती है, तब शरीर के सभी हिस्से रेसपॉन्स करते हैं. उसको खत्म करने के लिए अलग-अलग काम करते हैं.
31 स्वस्थ लोगों पर स्टडी की. इन्हें कोई साइकोलॉजिकल, न्यूरोलॉजिकल और डाइजेस्टिव बीमारी नहीं थी. इन्हें स्मार्ट पिल खाने को दी गई.
इस पिल में सेंसर, बैटरी और वायरलेस ट्रांसमीटर लगा था. ये शरीर के अंदर का डाइजेस्टिव प्रोसेस रिकॉर्ड कर रहा था.
लोगों को सवाल दिए गए. उनसे पूछा गया कि जब आप डरते हैं तो क्या होता है. डर और घृणा वाला वीडियो दिखाया गया.
उस समय उनके शरीर की प्रतिक्रिया स्मार्ट पिल रिकॉर्ड कर रहा था. जैसे-जैसे ये भवानएं बढ़ रही थी. pH लेवल कम हो रहा था.
पेट ज्यादा एसिड निकाल रहा था. सांसें तेज हो गई थीं. डर और घृणा के साथ यह बढ़ता जा रहा था.
डॉर्नियर विमान भारतीय नौसेना कई वर्षों से इस्तेमाल कर रही है. इसमें 19 लोग बैठ सकते हैं.
ये भी देखें
NASA का 'द पार्कर सोलर प्रोब' पहुंचा सूरज के सबसे करीब! क्या जिंदा लौट पाएगा?
समंदर में मिला 22 टन सोने-चांदी का खजाना! ऐसे करीब 250 और जहाज...
SpaDeX Mission की तैयारी, ISRO के लॉन्च पैड पर PSLV-C60 रॉकेट तैनात, देखें फोटो
Space Station से देखा UFO! NASA ने बंद किया लाइव फीड! देखिए वीडियो