30 July 2024
Credit: John Good
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स प्रांत में कूरागैंग आइलैंड नामक एक द्वीप है. यहां पर हरे और सोने के रंग के बेल मेंढक पाए जाते हैं. यहां पर वैज्ञानिकों ने देखा कि एक मादा मेंढक अपने नर को खा रही है.
Credit: John Good
इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन जर्नल में छपी एक स्टडी के अनुसार नर मेंढक को खाने से कुछ देर पहले ही मादा ने खुशी से उसके साथ संबंध बनाया था.
Credit: John Good
नर मेंढक फिर से संबंध बनाने की गुहार लगा रहा था. थोड़ी देर बाद ऐसे लगा कि मादा इस बात से बहुत ज्यादा चिढ़ गई है. उसने नर को पीछे से पकड़ा और पूरा खा गई.
Credit: John Good
यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू कैसल में पॉपुलेशन इकोलॉजी के वैज्ञानिकों की नजर इन मेंढकों पर इसलिए गई क्योंकि नर मेंढकों की बहुत तेज आवाज आ रही थी.
Credit: John Good
शोधकर्ता जॉन गुड ने कहा कि ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा था. पहली बार ऐसी मादा मेंढक को देखा, जिसने अपने साथ संबंध बनाने वाले नर को ही खा लिया हो.
Credit: John Good
डिटेल से स्टडी करने पर पता चला कि यहां पर प्रजनन के लगातार तीन सीजन बन गए थे. इसलिए नर ज्यादा संबंध बनाने की डिमांड कर रहे थे.
Credit: John Good
लगातार डिमांड के कारण मादा मेंढकों ने चिढ़ कर अपने साथ संबंध बनाने वाले नर मेंढकों को ही खाना शुरू कर दिया.
Credit: John Good