क्या जुड़वां बच्चों के हो सकते हैं अलग-अलग पिता? जानें सच्चाई

15 July 2024

अजीबोगरीब प्रेगनेंसी पर आधारित फिल्म 'बैड न्यूज़' इन दिनों चर्चा में है. फिल्म के कलाकारों के बारे में तो आपको पता ही होगा. विक्की कौशल, तृप्ती डिमरी और एमी विर्क मुख्य भूमिकाओं में हैं.

फिल्म में गर्भ में पल रहे जुड़वां बच्चों के पिता दो अलग-अलग शख्स हैं. ये सुनने में थोड़ा अजीब तो है, लेकिन मनगढ़ंत नहीं है.

इस तरह की प्रेगनेंसी एक दुर्लभ घटना है. इस तरह की प्रेगनेंसी को हेटेरोपैटर्नल सुपरफेकंडेशन (Heteropaternal Superfecundation) कहते हैं. 

जुड़वां बच्चे होने के लिए महिला का एक egg एक ही sperm से फर्टिलाइज होता है. और दो भागों में बंट जाता है. ये दोनों बच्चे identical twins होते हैं. इनका एक पिता होता है.

लेकिन एक ही साइकल में जब दो अलग-अलग अंडे, दो अलग-अलग स्पर्म से फर्टिलाइज होते हैं, तो इस स्थिति में होने वाले जुड़वां बच्चों को fraternal twins और इस कंडीशन को हेटेरोपैटर्नल सुपरफेकंडेशन कहते हैं.

2020 तक दुनिया भर में ऐसे केवल 19 मामले ही सामने आए हैं. इस तरह की प्रेगनेंसी आम तौर पर नहीं होती, लेकिन जुड़वां बच्चों के अलग-अलग पिता होना बिल्कुल संभव है.