बन रही दुनिया की पहली फ्लोटिंग सिटी, ऐसी होंगी सुविधाएं

दुनिया के सबसे मशहूर टूरिस्ट प्लेस मालदीव में दुनिया की पहली फ्लोटिंग सिटी बनाने की दिशा में काम शुरू हुआ है.

मालदीव की सरकार और Dutch Docklands के बीच इस फ्लोटिंग सिटी को बनाने की डील फाइनल हुई है.

Pic Credit: maldivesfloatingcity.com

इस फ्लोटिंग सिटी के लिए मकानों का पहला ब्लॉक इसी महीने तैयार हो जाएगा. इस पर काम जारी है. 

Pic Credit: maldivesfloatingcity.com

यह तैरता शहर मॉडर्निटी के साथ-साथ लोगों को प्राकृतिक जीवनशैली का भी पूरा मजा देगा.

Pic Credit: maldivesfloatingcity.com

इस फ्लोटिंग सिटी में 5000 घर होंगे. इस फ्लोटिंग सिटी में तैरते हुए मकानों के अलावा होटल, शॉप्स, रेस्टोरेंट भी होंगे. यहां बने मकान लो राइज होंगे

Pic Credit: maldivesfloatingcity.com

मालदीव की राजधानी माले से 15 मिनट की नाव यात्रा के जरिए इस फ्लोटिंग सिटी तक पहुंचा जा सकेगा.

Pic Credit: maldivesfloatingcity.com

समंदर में बने लैगून यानी झील के इलाके में बस रहा ये तैरता शहर माले एयरपोर्ट से भी ज्यादा दूर नहीं है.

Pic Credit: maldivesfloatingcity.com

अगले साल यानी जनवरी 2023 में इस फ्लोटिंग सिटी का निर्माण बड़े पैमाने पर शुरू हो जाएगा. 2027 तक ये शहर तैयार हो जाएगा.

Pic Credit: maldivesfloatingcity.com

यहां विदेश के लोग भी मकान बुक कराकर रेसिडेंट परमिट हासिल कर सकते हैं.

इस फ्लोटिंग सिटी की पूरी यातायात व्यवस्था लोकल समुद्री सिस्टम पर आधारित होगी.

इस फ्लोटिंग सिटी में आने-जाने के लिए कैनल वे, बोट ट्रांसपोर्ट, क्रूज समेत कई मॉडर्न सुविधाएं होंगी.

सफेद बालू के बने रोड पर पैदल यात्रा की भी सुविधा होगी. प्रदूषण फ्री रखने के लिए यहां साइकिल्स, इलेक्ट्रिक बग्घी या स्कूटर्स की भी अनुमति होगी.

साइंस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More