बन रही दुनिया की पहली फ्लोटिंग सिटी, ऐसी होंगी सुविधाएं
दुनिया के सबसे मशहूर टूरिस्ट प्लेस मालदीव में दुनिया की पहली फ्लोटिंग सिटी बनाने की दिशा में काम शुरू हुआ है.
मालदीव की सरकार और Dutch Docklands के बीच इस फ्लोटिंग सिटी को बनाने की डील फाइनल हुई है.
इस फ्लोटिंग सिटी के लिए मकानों का पहला ब्लॉक इसी महीने तैयार हो जाएगा. इस पर काम जारी है.
यह तैरता शहर मॉडर्निटी के साथ-साथ लोगों को प्राकृतिक जीवनशैली का भी पूरा मजा देगा.
इस फ्लोटिंग सिटी में 5000 घर होंगे. इस फ्लोटिंग सिटी में तैरते हुए मकानों के अलावा होटल, शॉप्स, रेस्टोरेंट भी होंगे. यहां बने मकान लो राइज होंगे
मालदीव की राजधानी माले से 15 मिनट की नाव यात्रा के जरिए इस फ्लोटिंग सिटी तक पहुंचा जा सकेगा.
समंदर में बने लैगून यानी झील के इलाके में बस रहा ये तैरता शहर माले एयरपोर्ट से भी ज्यादा दूर नहीं है.
अगले साल यानी जनवरी 2023 में इस फ्लोटिंग सिटी का निर्माण बड़े पैमाने पर शुरू हो जाएगा. 2027 तक ये शहर तैयार हो जाएगा.
यहां विदेश के लोग भी मकान बुक कराकर रेसिडेंट परमिट हासिल कर सकते हैं.
इस फ्लोटिंग सिटी की पूरी यातायात व्यवस्था लोकल समुद्री सिस्टम पर आधारित होगी.
इस फ्लोटिंग सिटी में आने-जाने के लिए कैनल वे, बोट ट्रांसपोर्ट, क्रूज समेत कई मॉडर्न सुविधाएं होंगी.
सफेद बालू के बने रोड पर पैदल यात्रा की भी सुविधा होगी. प्रदूषण फ्री रखने के लिए यहां साइकिल्स, इलेक्ट्रिक बग्घी या स्कूटर्स की भी अनुमति होगी.