फूल के अंदर लेटा हुआ है 'बच्चा'? जानिए क्या है यह
एंगुलोआ यूनीफ्लोरा ऑर्किड की ऐसी प्रजाति है, जो खिलने के बाद ऐसा लगता है कि उसके अंदर कपड़े में लिपटा बच्चा लेटा है.
इसे खिलने के बाद आप किसी भी एंगल से देखिए आपको बच्चा दिखाई देगा. खिलने के बाद ये बेहद सुंदर दिखता है.
बच्चे वाले ऑर्किड की खोज चिली और पेरू में हुई थी. इसे खोजा था बॉटैनिस्ट एंतोनियो पेवोन जिमेनेज और हिपोलिटो रुइज लोपेज ने.
इस ऑर्किड की खोज करने में दोनों को दस साल लग गए थे. खोज 1777 से 1788 तक चली थी. तब जाकर यह मिला.
इसका नाम प्रसिद्ध बॉटैनिस्ट डॉन फ्रांसिस्को दे एंगुलो के नाम पर है. यह फूल आमतौर पर कोलंबिया, वेनेजुएला और इक्वाडोर के एंडीज पहाड़ों पर मिलता है.
इसे लोग ट्यूलिप ऑर्किड भी कहते हैं. यह ऑर्किड की छोटे आकार की प्रजाति है. इसकी लंबाई 18 से 24 इंच ही होती है. इनके फूल किसी फूले हुए बल्ब की तरह दिखते हैं.
यह फूल बेहद जटिल आकृति का होता है. फूल अपने पौधे की तुलना में बड़ा होता है. ये आमतौर पर क्रीम या सफेद रंग के होते हैं. छूने पर मोमबत्ती को छूने जैसी फीलिंग आती है.
इनकी खुशबू बहुत तेज होती है. आमतौर पर स्प्रिंग के मौसम में खिलता है. ये फूल बेहद उमस वाली जगहों पर उगते हैं. यानी जहां पर ह्यूमेडिटी बहुत ज्यादा होती है.