18 Dec 2022 By. Aajtak.in

फूल के अंदर लेटा हुआ है 'बच्चा'? जानिए क्या है यह

एंगुलोआ यूनीफ्लोरा ऑर्किड की ऐसी प्रजाति है, जो खिलने के बाद ऐसा लगता है कि उसके अंदर कपड़े में लिपटा बच्चा लेटा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसे खिलने के बाद आप किसी भी एंगल से देखिए आपको बच्चा दिखाई देगा. खिलने के बाद ये बेहद सुंदर दिखता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बच्चे वाले ऑर्किड की खोज चिली और पेरू में हुई थी. इसे खोजा था बॉटैनिस्ट एंतोनियो पेवोन जिमेनेज और हिपोलिटो रुइज लोपेज ने. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस ऑर्किड की खोज करने में दोनों को दस साल लग गए थे. खोज 1777 से 1788 तक चली थी. तब जाकर यह मिला. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसका नाम प्रसिद्ध बॉटैनिस्ट डॉन फ्रांसिस्को दे एंगुलो के नाम पर है. यह फूल आमतौर पर कोलंबिया, वेनेजुएला और इक्वाडोर के एंडीज पहाड़ों पर मिलता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसे लोग ट्यूलिप ऑर्किड भी कहते हैं. यह ऑर्किड की छोटे आकार की प्रजाति है. इसकी लंबाई 18 से 24 इंच ही होती है. इनके फूल किसी फूले हुए बल्ब की तरह दिखते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यह फूल बेहद जटिल आकृति का होता है. फूल अपने पौधे की तुलना में बड़ा होता है. ये आमतौर पर क्रीम या सफेद रंग के होते हैं. छूने पर मोमबत्ती को छूने जैसी फीलिंग आती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इनकी खुशबू बहुत तेज होती है. आमतौर पर स्प्रिंग के मौसम में खिलता है. ये फूल बेहद उमस वाली जगहों पर उगते हैं. यानी जहां पर ह्यूमेडिटी बहुत ज्यादा होती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram