Neymar पर 27.27 करोड़ रुपए का जुर्माना 

04 July 2023

By. Aajtak.in

ब्राजील की सरकार ने स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार जूनियर के खिलाफ 3.33 मिलियन डॉलर्स यानी करीब 27.27 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. 

यह जुर्माना इसलिए लगाया क्योंकि नेमार ने रियो डे जेनेरो के दक्षिण-पूर्वी तट मांगरातीबा एक बंगला बनवाया. 

बंगला बनवाते समय उन्होंने पर्यावरण के नियमों का पालन नहीं किया. 

नेमार के लग्जरी विला को बनवाते समय साफ पानी स्रोत, पत्थरों और रेत को उनकी जगह से हटाया गया था. जिसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन ने पिछले महीने किया था. 

इसकी पुष्टि 3 जुलाई 2023 को की गई जांच के बाद हुई. हालांकि नेमार के प्रवक्ता ने इस बारे में किसी तरह का बयान देने से मना कर दिया.