3 को पृथ्वी के पास से निकलेंगे 4 एस्टेरॉयड, जानें कितना खतरा!
By: Aajtak.in
March 01, 2023
पृथ्वी के चारों तरफ से हर दिन छोटे-मोटे पत्थर निकलते रहते हैं. लेकिन इस हफ्ते बड़े आकार के एस्टेरॉयड धरती के बगल से निकलने वाले हैं.
ये एस्टेरॉयड 3 मार्च को निकलेंगे. इनमें से दो बड़े आकार के हैं. पहला फुटबॉल स्टेडियम के बराबर है. इसका नाम है 2007ED125.
2007ED125 का आकार 700 फीट व्यास का है. यह धरती के बगल से निकलेगा लेकिन दूरी होगी करीब 44 लाख किलोमीटर.
दूसरा सबसे बड़ा एस्टेरॉयड 250 फीट का है. इसका नाम है 2021QW. यह धरती से करीब 53 लाख किलोमीटर दूरी से गुजरेगा.
असल में... 3 मार्च को दो और उल्कापिंड पृथ्वी के बगल से निकल जाएंगे. लेकिन वो आकार में पहले वालों की तुलना में छोटे हैं.
इनमें से एक का नाम है 2017BM123. यह आकार में 190 फीट चौड़ा है. यह धरती से करीब 46 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा.
चौथा उल्कापिंड नया है. इसे इसी साल खोजा गया है. इसका नाम है 2023DX. इसे 27 फरवरी 2023 को ही खोजा गया था. किसी एस्टेरॉयड से कोई खतरा नहीं है.
ये भी देखें
NASA का 'द पार्कर सोलर प्रोब' पहुंचा सूरज के सबसे करीब! क्या जिंदा लौट पाएगा?
समंदर में मिला 22 टन सोने-चांदी का खजाना! ऐसे करीब 250 और जहाज...
SpaDeX Mission की तैयारी, ISRO के लॉन्च पैड पर PSLV-C60 रॉकेट तैनात, देखें फोटो
तूफान में बर्बाद हुआ फ्रांस का ये द्वीप! सैटेलाइट तस्वीर में देखिए खौफनाक तबाही...