कंकाल से मंकी फेस तक, दुनिया के 10 विचित्र फूल

27th October 2021  By: Sachin Dhar Dubey

दुनिया में 369,000 प्रजातियों के पौधे फूल खिलाते हैं. लेकिन इनमें से कुछ ही खूबसूरत होते हैं. 

आइए हम आपको ऐसे ही 10 खूबसूरत फूलों से मिलवाते हैं, जो देखने में बेहद विचित्र हैं. 

अफीम के पौधे की एक प्रजाति है, लैंप्रोकैपनोस. इसे ब्लीडिंग हार्ट भी कहा जाता है. इस फूल को देखकर लगता है कि जैसे  किसी के दिल से खून टपक रहा हो. 

बालसैम परिवार के इस फूल को साइड से देखें तो यह किसी तोते के जैसा दिखता है. यही वजह है कि फूल को पैरट फ्लॉवर कहते हैं. 


बैलेरिना ऑर्चिड आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया के द्वीपों पर देखने को मिलते हैं. इसे सामने से देखने पर लगता है कि जैसे कोई बैलेरिना डांसर नाच रही हो.


कैलियाना (Caleana) आमतौर पर डक ऑर्चिड (Duch Orchid) के नाम से जानी जाती है. क्योंकि इसे देखने पर ऐसे लगता है कि जैसे कोई बत्तख उड़ रही हो. 

यूरोप, अमेरिका और उत्तरी अफ्रीका में पाया जाने वाला एंटीरीह्नम (Antirrhinum) बेहद दिलचस्प फूल है. इसे ड्रैगन फ्लावर या स्नैपड्रैगन फ्लावर कहते हैं. जब यह फूल उगता है तब इसके पत्ते ड्रैगन जैसी आकृति बनाते हैं.

डव ऑर्चिड को एक झटके में देखने पर लगता है कि जैसे इन सफेद फूलों के भीतर कोई आकृति छिपी है. 

नेकेड मैन ऑर्चिड (Naked Man Orchid) को ऑर्चिस इटैलिका (Orchis Italica) कहते हैं.  इस दिलचस्प फूल की पंखुड़ियां ऐसी आकृति बनाती हैं कि जैसे कोई नग्न पुरुष खड़ा हो. 

मंकी ऑर्चिड (Monkey Orchid) को द ड्रैकुला सिमिया (The Dracula Simia) भी कहते हैं. इस फूल की आकृति बंदर जैसी दिखाई पड़ती है.


इस फूल को हुकर्स लिप्स (Hooker's Lips) या किसिंग लिप्स (Kissing Lips) प्लांट भी कहते हैं. इसे देखकर ऐसा लगता है कि किसी महिला के होठों पर लिपस्टिक लगाकर जंगल में सजा दिया गया हो. 



इस फूल को वैज्ञानिक भाषा में द आंगलोउआ यूनिफ्लोरा (The Angloua Uniflora) कहते हैं. यह किसी कपड़े में लिपटे हुए बच्चे की तरह दिखता है. इसके अलावा इसे स्वैडल्ड बेबीस नाम से भी जानते हैं.

न्यूज की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...