एल्प्स के पहाड़ों पर केदारनाथ जैसा हादसा... सामने आया ग्लेशियल लेक टूटने का  Video

26 June 2024

Credit: X_@SecCivileFrance

फ्रांस में केदारनाथ जैसा हादसा हुआ. घनघोर बारिश के बाद ग्लेशियर पर बनी झील की दीवार टूट गई. इसके बाद पानी, बड़े बर्फ के टुकड़े, पत्थर, मिट्टी और मलबा बहते हुए तेजी से ला बेरार्डे (La Berarde) गांव में घुस गया.

Credit: X_@volcaholic1

यह कस्बा एकरिन नेशनल पार्क में आता है, जो एल्प्स की पहाड़ियों में बसा है. यह फ्रांस का खूबसूरत स्की रिजॉर्टट है. जहां दुनिया भर से स्कीयर आते हैं.

Credit: X_@SecCivileFrance

लगातार बारिश की वजह से 2600 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद बर्फ पिघ गई, जिसके कारण ग्लेशियल लेक टूट गई और इससे फ्लैश फ्लड आ गया.

Credit: X_@SecCivileFrance

फ्लैश फ्लड के कारण इटैनकॉन्स टोरेंट ब्रिज टूट गया. यह इकलौता ब्रिज था, जिसके जरिए ला बेरार्डे जाया जाता था. ला बेरार्डे के ऊपर एल्प्स के पहाड़ हैं. जहां पर बॉनपियरे ग्लेशियर मौजूद है.

Credit: X_@PoliceNationale

इमरजेंसी सर्विसेस ने हेलिकॉप्टर के जरिए वहां फंसे सैकड़ों स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

Credit: X_@PoliceNationale

ला बेरार्डे से करीब 135 किलोमीटर दूर स्विट्जरलैंड के जरमैट में इसी तरह का मौसम बना. वहां भी मैटरविस्पा नदी में  आ गया है.

Credit: X_@SecCivileFrance

फ्लैश फ्लड के कारण नदी के किनारे टूट गए. इसकी वजह से जरमैट कस्बे में बाढ़ आ गई. पूरे कस्बे में यातायात बंद हो गया. न ट्रेन चल रही है. न ही गाड़ियों के चलने लायक सड़क बची है.

Credit: X_@PoliceNationale

स्विट्जरलैंड में प्रशासन ने इस आपदा को चौथे स्तर की आपदा बताई है.

Credit: X_@SecCivileFrance