चीन के वैज्ञानिकों ने चंद्रमा की सतह के नीचे हजारों करोड़ लीटर पानी की खोज करने का दावा किया है.
चीनी वैज्ञानिकों के दावे में हैरानी इस बात की है कि ये पानी कांच की मोतियों में बंद है.
यानी इतने लीटर पानी को अपने में छिपाने के लिए हजारों करोड़ मोतियां भी हैं. वो भी कांच की.
इन कांच की मोतियों या छोटी गेंदों के अंदर पानी छिपे होने की बात चीन के वैज्ञानिक कह रहे हैं.
असल में चीन की स्पेस एजेंसी ने चांद की सतह का सैंपल लाने के लिए चांगई-5 भेजा था. मिशन सफल रहा.
जब मिट्टी के सैंपल की जांच की गई तो पता चला कि उसमें माइक्रोस्कोपिक कांच की मोतियां हैं.
इन मोतियों के अंदर पानी होने का सबूत मिला है. क्योंकि ये कांच के मोती अलग-अलग धातुओं के पिघलने से बने हैं.
ये है चंद्रमा की मिट्टी में मिली कांच की मोतियां, जिनकी जांच माइक्रोस्कोप के नीचे की जा रही है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.