Are Aliens Real?
ग्रीन चिल्ड्रन ऑफ वूलपिट! ये नाम आज भी साइंटिस्ट्स के लिए अजूबा है. वाकया 12वीं सदी का है. इंग्लैंड के वूलपिट गांव में अचानक दो बच्चे आए, जो सिर से पैर तक हरे रंग के थे.
वे भाषा भी अलग बोल रहे थे और इंसानों का परोसा खाना देखकर बिदक रहे थे. बच्चों को ग्रीन चिल्ड्रन कहा गया. बाद में एक बच्चे की मौत हो गई और दूसरी बच्ची गायब हो गई.
12वीं सदी के इतिहासकार रेल्फ ऑफ कॉगशल ने अपने कई क्रॉनिकल्स में इन बच्चों का जिक्र किया. बाद में इन्हें हिस्ट्री ऑफ इंग्लिश अफेयर्स में भी जगह मिली.
काफी समय बाद क्रॉनिकल्स को पढ़ते हुए वैज्ञानिक समझने की कोशिश करने लगे कि आखिर वे बच्चे हरे रंग के क्यों थे.
कुछ न कहा कि उन्हें शायद आर्सेनिक देकर मरने के लिए छोड़ दिया गया, जिससे उनका रंग गहरा हरा हो गया था. कुछ थ्योरीज के मुताबिक, बच्चों को शायद क्लोरोसिस नाम की बीमारी थी.
एक थ्योरी और भी आई. वैज्ञानिक इन बच्चों का एलियंस बताने लगे. 17वीं सदी के वैज्ञानिक रॉबर्ट बर्टन ने दावा किया था कि वे किसी दूसरे ग्रह के थे, जो गलती से, या जानबूझकर यहां आए.