खौल रहा ये देश! हीटवेव की भेंट चढ़े 100 लोग

Mexico Heat Wave

02 July 2023

By: Aajtak.in

मेक्सिको आग की भट्टी बना हुआ है. तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया है. बढ़ती गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

वैज्ञानिक इस गर्मी की वजह ग्लोबल वॉर्मिंग बता रहे हैं. पूरी दुनिया में इसकी वजह से मौसम बदल रहा है.

कहीं ग्लेशियर पिघल रहे हैं. तो कहीं लगातार बारिश आने से बाढ़ का खतरा. लगातार जंगलों कि कटाई से भी गर्मी बढ़ रही है.

मेक्सिको के स्वास्थ मंत्रालय ने कहा कि दो-तिहाई से अधिक मौतें 18 से 24 जून के बीच हुईं हैं. कुछ मौतें इसके पिछले हफ्ते में हुई थीं.

लगभग सभी मौतों का कारण लू लगना. कुछ मौतें शरीर में पानी की कमी से हुईं.