NASA के इंजीन्यूटी मार्स हेलिकॉप्टर और पर्सिवरेंस रोवर के बीच करीब 2 महीने तक कोई संपर्क नहीं था. वजह थी मंगल ग्रह का ऊबड़-खाबड़ इलाका.
नासा ने बताया कि इंजीन्यूटी से फिर से संपर्क हो चुका है. 26 अप्रैल को हेलीकॉप्टर मंगल के जेजेरो क्रेटर में 52वीं उड़ान के दौरान संपर्क खो बैठा था.
नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के जोश एंडरसन ने बताया, कि रोवर और हेलीकॉप्टर जेजेरो क्रेटर के जिस हिस्से में हैं. वहां संचार सेवा बंद हो जाती हैं.
इंजीन्यूटी ने 2.5 मिनट में 1,191 फीट लंबी उड़ान भरी. हेलिकॉप्टर का काम उड़ान के दौरान मंगल ग्रह की फोटो लेना है. जहां रोवर नहीं जा सकता, वहां ये जाता है.
इंजीन्यूटी के दोबारा संपर्क में आने के बाद जमा डेटा को कलेक्ट किया जा रहा है. नासा ने 19 अप्रैल 2021 को पहली बार किसी दूसरे ग्रह पर हेलिकॉप्टर उड़ाया था.