Hellfire:पल भर में टुकड़ों में कट जाता है इंसान!

अमेरिकी सरकार ने ड्रोन हमला करके अलकायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी को मार गिराया.

Pic Credit: Getty

हमले के लिए CIA ने जिस मिसाइल का उपयोग किया है, उसका नाम है R9X Hellfire Missile.

Pic Credit: Getty

इस मिसाइल में बारूद कम लेकिन ब्लेड्स और धारदार धातुओं का उपयोग ज्यादा किया जाता है.

Pic Credit: Getty

ये ब्लेड्स विस्फोट के बाद टारगेट को चक्र की तरह घूमते हुए चीर-फाड़ डालते हैं.

Pic Credit: Getty

बारूद का विस्फोट इन्हें सिर्फ तेजी से आगे बढ़ने की ताकत देता है. फटने पर छह ब्लेड्स का एक सेट निकलता है. इनके सामने आने वाला कोई भी इंसान कई टुकड़ों में कट जाता है.

Pic Credit: Getty

R9X हेलफायर मिसाइल को ड्रोन, हेलिकॉप्टर, फाइटर जेट से दागा जा सकता है. इसकी नाक पर कैमरे, सेंसर्स लगे होते हैं. जो विस्फोट से पहले तक रिकॉर्डिंग करते रहते हैं.

Pic Credit: Getty

पिछले दो वर्षों में अमेरिका ने इन मिसाइलों का उपयोग तेजी से बढ़ा दिया है. पिछले साल काबुल एयरपोर्ट के धमाके का बदला लेने के लिए अमेरिका ने इन मिसाइलों का उपयोग किया था.

Pic Credit: Getty

हेलफायर मिसाइल के कई वैरिएंट्स हैं. उनमें से एक है R9X वैरिएंट. यह वैरिएंट 45 किलोग्राम का होता है. इस मिसाइल को निंजा बॉम्ब और फ्लाइंग गिंसू भी कहते हैं.

Pic Credit: Getty

इस मिसाइल का उपयोग सीरिया और अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ भी किया जा चुका है.

Pic Credit: Getty

इस मिसाइल को 7 अलग-अलग तरह के विमानों, पेट्रोल बोट या हमवी से भी लॉन्च की जा सकता है. यानी इसे कहीं से भी दागा जा सकता है.

Pic Credit: Getty

यह मिसाइल मजबूत से मजबूत बंकर, बख्तरबंद गाड़ियों, टैंक और काफी मोटी कॉन्क्रीट की दीवार को फोड़कर विस्फोट करने में सक्षम होती है.

Pic Credit: Getty

हेलफायर मिसाइलों का वैरिएंट का लंबाई अधिकतम 64 इंच यानी 1.6 मीटर होती है. इनका व्यास 7 इंच होता है. इसके पंख 13 इंच के होते हैं. 

Pic Credit: Getty
साइंस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More