टूटते-दरकते पहाड़...क्या ख़त्म हो रहा है हिमालय?

10  July 2024

Credit: GSI

पिछले साल जिस तरह उत्तराखंड के खूबसूरत शहर जोशीमठ में दरारें आई थीं. उसी तरह हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के लिंडूर गांव की जमीनों में दरारे आ गई हैं.

Credit: GSI

लिंडूर गांव ग्रेट हिमालय रेंज के बीच में है. यह गांव जिस जगह पर बसा है, वह असल में एक प्राचीन मिट्टी और डेबरी का ढेर है, जो 10,800 फीट की ऊंचाई पर है.

Credit: GSI

यह गांव स्टेट हाइवे 26 के पास है. इस गांव में पिछले साल जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और आईआईटी मंडी की टीम ने स्टडी भी थी. गांव के 14 में से 7 घरों में दरारें आई थीं.

Credit: GSI

GSI ने रिपोर्ट में कहा गया था कि इस गांव को तुरंत रीलोकेट करने की जरूरत है. क्योंकि गांव के ठीक ऊपर 5 कुहलों में रिसाव होने से गांव में दरारें आ रही हैं.

Credit: GSI

इस गांव के साथ बहने वाले जाहलमा नाले में लगातार हो रहे भूमि कटाव की वजह से भी जमीन खिसक रही है. जाहलमा नाला चंद्रभागा नदी की शाखा है.

Credit: GSI

ज्यादातर दरारें नाला के आसपास पाई गईं. गांव उत्तर-पूर्व में ऊंचाई पर ग्लेशियर का मुंह है. जिसका पानी पिघल-पिघल कर गांव तक अलग-अलग नालों से आता है.

Credit: GSI

गांव में पानी की सप्लाई के लिए नालियां बनाई गई हैं, जिनसे ग्लेशियर का पानी बहता है. यहां की मिट्टी नरम है.

Credit: GSI

यानी ज्यादा बारिश हुई तो पानी के बहाव की वजह से दरारें बढ़ सकती हैं. बड़े स्तर का खतरनाक भूस्खलन हो सकता है.   इससे गांव के धंसने का खतरा बना रहेगा.

Credit: GSI