13 Dec 2022 By: Aajtak.in

कब मरेगा इंसान? इस टेस्ट से चल जाएगा पता! 

तूफानी तरक्की के बावजूद साइंस अब तक मौत का सही समय पता करने में नाकामयाब रहा.

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या हो अगर हमें अपनी मौत का पता पहले ही लग जाए! अब डेथ प्रिडिक्शन को लेकर नए दावे हो रहे हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए पता लग सकेगा कि किसकी मौत लगभग कब होने वाली है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

नॉटिंघम यूनिवर्सिटी ने डेथ प्रिडिक्शन पर ये स्टडी की. स्टडी प्रीमैच्योर डेथ के इशारे समझने की बात करती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

AI की मदद से ये समझने की कोशिश हुई कि किन गंभीर हालातों में मरीज की मौत हो सकती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

डेथ टेस्ट के बारे में आम तरीके से समझें तो ये एक तरह का ब्लड टेस्ट होगा. प्रिडिक्शन टेस्ट में बड़ा रोल AI का होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक्सपर्ट इसमें कुछ अलग बायोमार्कर देखकर तय कर सकेंगे कि मरीज की मौत अगले दो से पांच सालों के भीतर होगी या नहीं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ये स्टडी फिलहाल अपनी शुरुआती स्टेज में है, इसलिए पक्की तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता कि इसके दावे कितने सही हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

पूरी स्टडी के बारे में जानने के लिए नीचे क्लिक करें 

Pic Credit: urf7i/instagram
Click Here