कब मरेगा इंसान? इस टेस्ट से चल जाएगा पता!
तूफानी तरक्की के बावजूद साइंस अब तक मौत का सही समय पता करने में नाकामयाब रहा.
क्या हो अगर हमें अपनी मौत का पता पहले ही लग जाए! अब डेथ प्रिडिक्शन को लेकर नए दावे हो रहे हैं.
AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए पता लग सकेगा कि किसकी मौत लगभग कब होने वाली है.
नॉटिंघम यूनिवर्सिटी ने डेथ प्रिडिक्शन पर ये स्टडी की. स्टडी प्रीमैच्योर डेथ के इशारे समझने की बात करती है.
AI की मदद से ये समझने की कोशिश हुई कि किन गंभीर हालातों में मरीज की मौत हो सकती है.
डेथ टेस्ट के बारे में आम तरीके से समझें तो ये एक तरह का ब्लड टेस्ट होगा. प्रिडिक्शन टेस्ट में बड़ा रोल AI का होगा.
एक्सपर्ट इसमें कुछ अलग बायोमार्कर देखकर तय कर सकेंगे कि मरीज की मौत अगले दो से पांच सालों के भीतर होगी या नहीं.
ये स्टडी फिलहाल अपनी शुरुआती स्टेज में है, इसलिए पक्की तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता कि इसके दावे कितने सही हैं.
पूरी स्टडी के बारे में जानने के लिए नीचे क्लिक करें