श्रीहरिकोटा से XPoSAT की लॉन्चिंग देखनी है तो ऐसे करें फ्री रजिस्ट्रेशन

29 Dec 2023

ISRO नई लॉन्चिंग की तैयारी में है. साल के पहले दिन, 1 जनवरी को एक्स-रे पोलैरीमीटर सैटेलाइट यानी XPoSAT मिशन की लॉन्चिंग कर रहा है.

XPoSAT Launching

जो भी नागरिक इसे देखना चाहते हैं, वो रजिस्ट्रेशन करके श्रीहरिकोटा में लॉन्च व्यू गैलरी से लॉन्च देखने के लिए आमंत्रित हैं.

XPoSAT Launching

लिंक पर जाकर आप कुछ आसान स्टेप को फॉलो कर फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल अपनी एक आईडी की जरूरत होगी.

XPoSAT Launching

बता दें कि XPoSAT अंतरिक्ष में होने वाले रेडिएशन की स्टडी करेगा. उनके स्रोतों की तस्वीरें लेगा. इसमें लगे टेलिस्कोप को रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट ने बनाया है.

XPoSAT Launching

यह सैटेलाइट ब्रह्मांड के 50 सबसे ज्यादा चमकने वाले स्रोतों की स्टडी करेगा. जैसे- पल्सर, ब्लैक होल एक्स-रे बाइनरी, एक्टिव गैलेक्टिक न्यूक्लियाई, नॉन-थर्मल सुपरनोवा.

XPoSAT Launching