हमारे सौर्यमंडल के यूरेनस ग्रह के उत्तरी गोलार्ध पर गर्मियां आने वाली हैं. इस समय वहां पर कोहरे के बादल दिख रहे हैं.
इसकी तस्वीर आठ साल बाद हबल स्पेस टेलिस्कोप ने ली है. ये तस्वीरें नासा ने 23 मार्च को जारी की हैं.
इस नीले और बर्फीले ग्रह के मौसम की जांच करने के बाद नासा ने यह तस्वीरें जारी कीं.
नासा वैज्ञानिक कोहरे के इन बादलों को देखकर हैरान हैं. यूरेनस को सूरज का एक चक्कर लगाने में 84 साल लगते हैं. इसलिए वहां का मौसम जल्दी नहीं बदलता.
अभी तक किसी इंसान ने इस ग्रह को ढंग से नहीं पढ़ा है. हमें और स्टडी करने की जरुरत है. ताकि सौर मंडल के इस रहस्यमयी ग्रह को समझ सकें.
जो तस्वीर ली गई, उसमें ये बादल अब उत्तरी ध्रुव पर दिख रहे हैं. ये ठीक वैसे ही हैं, जैसे दिल्ली के ऊपर प्रदूषण वाला स्मोग छा जाता है.
ध्रुवों की तरफ कुछ छोटे तूफान भी दिख रहे हैं. जिनकी वजह से हवाओं का रुख बदल रहा है. पूरी खबर विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें.