नासा के वैज्ञानिकों को एक बेहद विशाल एलियन धूमकेतु मिला है. यह कॉमेट किसी दूसरे सौर मंडल से आया है.
हमारे सौर मंडल में आने के बाद यह सीधे तेजी से सूरज की ओर जा रहा है. जहां इसकी मौत तय है.
यह धूमकेतु 6 किलोमीटर चौड़ा है. यह अंतरिक्ष में बने बर्फ के गोले जैसा है. इसका नाम है 96P/Machholz 1.
नासा वैज्ञानिकों को लगता है कि यह किसी अन्य सौर मंडल या दुनिया से हमारे सौर मंडल में आया है.
यूरोपियन स्पेस एजेंसी सोलर और हेलियोस्फेरिक ऑब्जरवेटरी स्पेसक्राफ्ट लगातार इस पर नजर रख रहे हैं.
इस पर सबसे पहले नासा के गैलेक्सी इवोल्यूशन एक्सप्लोरर सैटेलाइट की नजर पड़ी जब वह बुध ग्रह के पीछे से निकला.
पहले इसके पीछे निकली पूंछ सफेद रंग की थी, क्योंकि इसमें से तेजी से अंतरिक्ष में बनी बर्फ निकल रही थी. साथ में गैस भी.
लेकिन जैसे-जैसे ये सूरज की ओर जा रहा है, ये गर्म होकर लाल होती जा रहा है. पूरी खबर नीचे पढ़ें.