3 Feb, 2023 By: Aajtak.in

भविष्य में इतना बदल जाएगा इंसान! ऐसे दिखने लगेंगे

फ्यूचर में इंसान कैसा दिखेगा? अलग-अलग साइंटिफिक स्टडीज के मुताबिक शरीर में 20 बड़े बदलाव होंगे. ये बदलाव अगले 100 सालों में ही देखने को मिल सकते हैं. 

Future of Humanity

न्यूरोसाइंटिस्ट डीन बर्नेट के मुताबिक भविष्य में हमारा शरीर ज्यादा लचीला होगा. ऐसे में हमें हादसों से नुकसान कम होगा. 

शरीर ज्यादा लचीला होगा

शेफील्ड यूनिवर्सिटी के गैरेथ फ्रेजर मानते हैं कि भविष्य में इंसानों के दांत एकदूसरे से मिलने लगेंगे. भविष्य में इंसानों का मुंह पफरफिश की तरह चोंचनुमा हो सकता है.

दांत चोंच जैसे होंगे

अगर अगले 100 सालों तक यही स्थिति चलती रही तो भविष्य में आम इंसान भी किसी बॉस्केटबॉल खिलाड़ी की तरह दिखेगा.

इंसान ज्यादा लंबे होंगे

हार्वर्ड के रिसर्चर जुआन एनरीकेज के मुताबिक भविष्य में हमे ऐसे फेफड़ों और मांसपेशियों की जरूरत होगी जो ज्यादा ऑक्सीजन खींच सकें.

ज्यादा मजबूत फेफड़े

डीन बर्नेट के मुताबिक लंबाई बढ़ती है तो उसका असर हर अंग पर होता है. हमारी उंगलियां ज्यादा लंबी और लचीली होंगी. इससे उंगलियों की सटीकता बढ़ जाएगी.

उंगलियां लंबी और लचीली होंगी

अंदाजा लगाया जा सकता है कि भविष्य में हर देश में इंसान का मोटापा एक बड़ी समस्या बनकर उभरेगी. इंसानों में भविष्य में होने वाले बदलावों को जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

हम ज्यादा मोटे होते जाएंगे

Click Here