चांद पर फिर उतरेगा इंसान! पहला मिशन हुआ पूरा
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA का Artemis-1 मिशन अब एक कदम आगे बढ़ गया है.
नासा का Orion Spacecraft चंद्रमा के चारों तरफ अपनी 25 दिन से ज्यादा की यात्रा पूरी करके धरती पर लौट आया है.
वायुमंडल पार करने के बाद प्रशांत महासागर से 25 हजार फीट ऊपर स्पेसक्राफ्ट के पैराशूट खुले ताकि इसकी रफ्तार कम हो जाए.
लैंडिंग के बाद NASA की टीम ने ओरियन को नौसेना के एंफिबियस जहाज पर ले गई. फिलहाल इसे केनेडी स्पेस स्टेशन ले जाया गया है.
अब इसकी जांच-पड़ताल होगी. क्योंकि इस स्पेसक्राफ्ट में अंदर एक मैनेक्विन बिठाया गया था. जो कि एक इंसान के आकार का पुतला है.
2024 में अर्टेमिस-2 और 2025 में अर्टेमिस-3 मिशन भेजा जाएगा. अर्टेमिस-3 में ही एस्ट्रोनॉट्स को चंद्रमा पर भेजा जाएगा. तब तक तकनीक विकसित की जाएगी.
नासा ने 16 नवंबर 2022 को अपने तीसरे प्रयास में दुनिया के सबसे बड़े रॉकेट SLS से ओरियन स्पेसक्राफ्टर को अंतरिक्ष में रवाना किया था.
NASA ने 50 साल बाद चंद्रमा पर अपना कोई मिशन भेजा था. अर्टेमिस-1 मिशन नासा के मंगल मिशन के बाद सबसे जरूरी मिशन है.
ओरियन स्पेसक्राफ्ट इंसानों की स्पेस यात्रा के लिए बनाया गया है. इसने अपने इस मिशन में वह दूरी तय की, जो किसी मानवनिर्मित स्पेसक्राफ्ट ने नहीं की.
ओरियन स्पेसशिप बिना इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़े इतनी लंबी यात्रा करने वाला पहला अंतरिक्षयान बन गया है.