6 Dec 2024
हम सबकी उम्र बढ़ रही है. बुढ़ापा हम पर हावी हो रहा है लेकिन वैज्ञानिक कह रहे हैं इसके पीछे की वजह अंतरिक्ष में पता चलेगी.
Credit: X_ReutersScience
ये हैरान करने वाली बात कह रहे हैं ऑक्सफोर्ड स्पेस इनोवेशन लैब के साइंटिस्ट. इस लैब (SIL) से लिए गए इंसानी टिश्यू इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में है.
Credit: X_ReutersScience
उन्हें वहां इसलिए रखा गया है ताकि ये पता चल सके कि उनके ऊपर अंतरिक्ष में रहने पर क्या असर पड़ता है? क्या अंतरिक्ष में ऊतकों की उम्र तेजी से बढ़ती है?
Credit: X_ReutersScience
यह एक ऐसा प्रयोग है, जिसमें इस बात की जांच हो रही है कि आखिर माइक्रोग्रैविटी का असर हमारे शरीर पर किस तरह से होता है. क्या उससे उम्र तेजी से बढ़ने लगती है.
Credit: X_ReutersScience
उम्र बढ़ना असल में संख्या नहीं बल्कि आपके शरीर की बायोलॉजिकल उम्र तेजी से बढ़ती है. वहां मौजूद कोशिकाओं की स्टडी हो रही है. साथ ही वैसी ही कोशिकाओं की स्टडी धरती पर भी चल रही है.
Credit: X_ReutersScience
ताकि एक निश्चित समय के बाद दोनों के बीच का अंतर पता किया जा सके. और वैसी स्थितियों को धरती पर उलटा करके कोशिकाओं को जवान रखा जा सके.
Credit: X_ReutersScience