23 Jan, 2023
By: Aajtak.in
आसमान दिखना जल्द हो जाएगा बंद! वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी
रात का आसमान कुछ सालों बाद हम सभी को दिखना बंद हो जाएगा.
साल 2011 से 2022 के बीच रात के आसमान की ब्राइटनेस में 7 से 10 फीसदी की कमी आई है.
जमीन को रोशन कर रही मानव निर्मित रोशनी आसमान को धुंधला करती जा रही है.
यह खुलासा पूरी दुनिया में की गई एक स्टडी के जरिए सामने आया है. इसकी वजह है प्रकाश प्रदूषण.
जानकारों के मुताबिक, पूरी दुनिया को रोशन करने के चक्कर में हम अपने-अपने आसमान को खो देंगे.
धरती पर बढ़ते लाइट पॉल्यूशन की वजह से आंखों और वायुमंडल के बीच रोशनी का परावर्तन बहुत ज्यादा हो रहा है.
इसलिए आपकी नजर को आसमान धुंधला दिखता है. इसलिए आसमान में तारों के दिखने की मात्रा कम होती जा रही है.
स्टडी में और कौन सी बातें सामने आई हैं, जानने के लिए नीचे क्लिक करें.
Click Here