9 July 2024
Credit: Reuters
हरिकेन बेरिल ने कैरिबियन सागर में मौजूद एक द्वीप पर रह रहे लोगों को लगभग पूरी तरह बेघर कर दिया है. इस द्वीप के 90 फीसदी घर टूट चुके हैं.
Credit: Reuterse
यह नजारा है यूनियन आइलैंड, ग्रेनाडा और सेंट विंसेंट का जहां यह भारी तबाही हुई है.
Credit: Reuterse
हरिकेन ने यूनियन आइलैंड और ग्रेनाडा को पूरा साफ कर दिया है. सैटेलाइट तस्वीर देखने पर तूफान की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Credit: Reuterse
हरिकेन बेरिल ने घरों को ताश के पत्तों की तरह उखाड़ दिया है. हवा इतनी तेज थी कि घर की छतें उड़ गईं, पेड़-खंभे सब उखड़ गए, गाड़ियां उड़ गईं.
Credit: Reuterse
इससे पहले साल 2004 में हरिकेन इवान ने तबाही मचाई थी लेकिन वो इतनी खतरनाक नहीं थी.
Credit: Reuterse
इस द्वीप ही नहीं बल्कि आसपास के द्वीपों पर रहने वाले सभी लोग ऐसी तूफानी हवाएं, बारिश और तबाही देख कर डरे हुए हैं. कई तो बीमार पड़ गए हैं.
Credit: Reuterse
प्रशासन द्वारा तात्कालिक राहत पहुंचाई जा रही है.
Credit: Reuterse