11 Oct 2024
Credit: AP
अटलांटिक महासागर से उठा तूफान मिल्टन अब अमेरिकी इतिहास का चौथा सबसे खतरनाक हरिकेन बन गया है. यह अटलांटिक महासागस का तीसरा सबसे तेज रूप बदलने वाला तूफान है.
Credit: Reuters
मेक्सिको की खाड़ी की गर्मी के वजह से तूफान अपनी चरम पर है. वैज्ञानिकों ने बताया कि मेक्सिको की खाड़ी में गर्मी ज्यादा है. जिसकी वजह से ये तूफान 24 घंटे के अंदर पांचवीं कैटेगरी का भयानक हरिकेन बन गया.
Credit: AP
तूफानों की ताकत का अंदाजा उनकी कैटेगरी से लगाते हैं. कैटेगरी-1 यानी 119-153 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाएं और बारिश. कैटेगरी-5 यानी 252 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार या ज्यादा.
Credit: AP
मिल्टन एक ट्रॉपिकल तूफान था, जो एक दिन में कैटेगरी-5 का हरिकेन बन गया. इसके चलते कई जगह पर समंदर का पानी भर गया. मेक्सिको के इलाके तो डूबने शुरू हो चुके हैं.
Credit: AP
इन सबकी वजह क्लाइमेट चेंज है. जिसकी वजह से पिछले चार दशकों से मेक्सिको की खाड़ी का तापमान लगातार बढ़ रहा है. मेक्सिको की खाड़ी पिछले दो महीने से 32 डिग्री सेल्सियस पर गर्म चल रही है.
Credit: Reuters
पिछले एक साल में ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से 1.62 डिग्री सेल्सियस अतिरिक्त तापमान बढ़ा. यह प्री-इंडस्ट्रियल स्तर से ज्यादा था. इस बात की पुष्टि यूरोपियन यूनियन कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस ने की है.
Credit: AP
सितंबर के अंत में यानी मिल्टन के बनने से ठीक पहले मेक्सिको की खाड़ी बेहद गर्म थी. साल की सबसे ज्यादा गर्मी बर्दाश्त कर रही थी खाड़ी. जिसकी वजह से मिल्टन तूफान का निर्माण हुआ.
Credit: AP