18 Dec 2024
Credit: GettyImages
धरती की सतह के नीचे हाइड्रोजन का खजाना मिला है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इसका थोड़ा इस्तेमाल भी किया तो 200 साल तक Fossil Fuels की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Credit: GettyImages
धरती की सतह के नीचे करीब 6.3 लाख करोड़ टन हाइड्रोजन मौजूद है. ये पत्थरों और अंडरग्राउंड रिजरवॉयर में है. ये हाइड्रोजन धरती पर मौजूद तेल से 26 गुना ज्यादा है.
Credit: GettyImages
दिक्कत ये है कि वैज्ञानिकों को इस हाइड्रोजन की सटीक लोकेशन नहीं पता है. जिसका पता चला है वो या तो समंदर में तट से बहुत दूर है. या फिर बहुत ही ज्यादा गहराई में.
Credit: GettyImages
USGS के पेट्रोलियम जियोकेमिस्ट ज्योफ्री एलिस ने कहा कि हाइड्रोजन भारी मात्रा में मौजूद है. ये क्लीन एनर्जी का सबसे बड़ा सोर्स है.
Credit: GettyImages
इतने बड़े हाइड्रोजन स्टॉक का मात्र 2 फीसदी हिस्सा यानी 124 करोड़ टन पूरी दुनिया को नेट जीरो उत्सर्जन तक ले जा सकता है. वह भी 200 वर्षों तक.
यह बिजली पैदा कर सकता है. खासतौर से इससे गाड़ियों को चलाने में फायदा है. यानी पूरी दुनिया को प्रदूषण से छुटकारा मिल जाएगा.