भारत के दुश्मनों पर चुपके से मौत बरसाएगा यह 'किलर' ड्रोन!
देश के दुश्मनों की नींद हराम होने वाली है. भारत जल्द ही अमेरिका निर्मित MQ9 Reaper ड्रोन खरीदने वाला है.
ये वही ड्रोन है जिसकी मदद से अमेरिका ने अफगानिस्तान में छिपे अलकायदा सरगना अल-जवाहिरी को मार गिराया था.
3 बिलियन डॉलर की यह खरीद अंतिम दौर में है. इसके जरिए भारतीय सुरक्षाबल LAC पर गहरी निगरानी कर सकेंगे.
यह पायलट रहित ड्रोन हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों से लैस है. इसे अमेरिकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स बनाती है.
इसे जॉय स्टिक के जरिए दूर बैठकर कम्प्यूटर से उड़ाया जाता है. इसे सर्विलांस या चुपके से हमला करने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस ड्रोन के उड़ान की रेंज 1900 किलोमीटर है. यह अपने साथ 1700 किलोग्राम वजन तक का हथियार लेकर जा सकता है.
इसे चलाने के लिए दो कंप्यूटर ऑपरेटर्स की जरूरत होती हैं, जो ग्राउंड स्टेशन पर बैठकर वीडियो गेम की तरह इसे उड़ाते हैं.
इसकी लंबाई 36.1 फीट, विंग्स के बीच की लंबाई 65.7 फीट और ऊंचाई 12.6 फीट होती है. रफ्तार 482 KM प्रति घंटा है.
यह 50 हजार फीट तक की ऊंचाई से दुश्मन को देखकर उसपर हमला कर सकता है. यह समुद्र में छिपी पनडुब्बियां भी खोज लेता है