भारत भी बना रहा अपना 'Iron Dome'! हवा में ही दुश्मनों की मिसाइलें हो जाएंगी धवस्त

30 Oct 2023

Hamas के रॉकेटों से बचाव के लिए इजरायल ने आयरन डोम बना रखा है. इसी तरह भारत भी अपना आयरन डोम बना रहा है. 

Credit: File Photo (PTI)

भारत 400 km रेंज का स्वदेशी लॉन्ग रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (LRSAM) बना रहा है. यह मिसाइल सिस्टम सतह से हवा में मार करने में सक्षम होगा.

Credit: File Photo (PTI)

यह दुश्मन के हवाई जहाज, फाइटर जेट, रॉकेट, हेलिकॉप्टर या मिसाइल को 400 किलोमीटर रेंज में मार गिराने में सक्षम होगा. 

Credit: File Photo (PTI)

रक्षा मंत्रालय के पास तीन लेयर वाली लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल बनाने का प्रस्ताव मिला है. जल्द ही इसका क्लियरेंस भी मिल जाएगा. 

Credit: File Photo (PTI)

20 हजार करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद भारत उन देशों में शामिल हो जाएगा, जिनके पास खुद की हवाई सुरक्षा प्रणाली है. 

Credit: File Photo (PTI)

बताया जा रहा है कि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ठीक उसी तरह का होगा, जैसे रूस का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम या इजरायल का आयरन डोम. 

Credit: File Photo (PTI)

S-400 सिस्टम की तीन स्क्वॉड्रन भारत के पास हैं. जो चीन और पाकिस्तान सीमाओं पर तैनात किए गए हैं. दो और स्क्वॉड्रन भारत आएंगे लेकिन फिलहाल उनकी तारीख तय नहीं है.

File Photo

भारत में बनने वाले एयर डिफेंस सिस्टम (LRSAM) प्रोजेक्ट का नेतृत्व भारतीय वायुसेना कर रही है.

अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.