भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने मीडियम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल MRSAM का सफल परीक्षण किया है.
MRSAM यानी मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल. इसे INS Visakhapatnam से दागा गया, जिसने दुश्मन के एंटी शिप मिसाइल को मार गिराया.
MRSAM को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने इजरायल के IAI कंपनी के साथ मिलकर बनाया है. इजरायल से भारत को मिली बराक मिसाइल भी MRSAM ही है.
सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल आर्मी वेपन सिस्टम में कमांड पोस्ट, मल्टी फंक्शन राडार, मोबाइल लॉन्चर सिस्टम होता है.
यह इजरायल की खतरनाक मिसाइल बराक-8 पर आधारित है. MRSAM का वजन करीब 275 किलोग्राम होता है. लंबाई 4.5 मीटर और व्यास 0.45 मीटर होता है.
एक बार लॉन्च होने के बाद MRSAM आसमान में सीधे 16 KM तक टारगेट को गिरा सकती है. वैसे इसकी रेंज आधा किलोमीटर से लेकर 100 किलोमीटर तक है.
इस मिसाइल पर 60 किलोग्राम वॉरहेड लगा सकते हैं. यह दो स्टेज की मिसाइल है, जो लॉन्च होने के बाद धुआं कम छोड़ती है. विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें.