भारत सरकार अपनी सेनाओं के लिए बेहद ताकतवर रॉकेट फोर्स बनाने जा रही है.
इसमें शामिल होने वाली सबसे नया और घातक हथियार है प्रलय मिसाइल.
इस फोर्स के लिए 250 से ज्यादा प्रलय मिसाइलों की खरीद की अनुमति दी गई है.
पिछले साल दिसंबर में रक्षा मंत्रालय ने प्रलय मिसाइल की एक यूनिट को क्लियरेंस दी थी.
प्रलय मिसाइल कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है.
इसमें 7500 करोड़ रुपये लगेंगे. इन मिसाइलों की की रेंज 150 से 500 किलोमीटर है.
प्रलय मिसाइल की टर्मिनल फेज में स्पीड 1200 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. बाकी डिटेल्स नीचे चेक करें.