INS Sumedha भारतीय नौसेना का ऐसा जंगी जहाज है, जो सूडान हिंसा में फंसे भारतीयों को लेकर वापस देश लौट रहा है.
आईएनएस सुमेधा साल 2011 में लॉन्च किया गया था. साल 2014 में भारतीय नौसेना को सौंपा गया था. यह सरयू क्लास का पेट्रोल वेसल है.
आईएनएस सुमेधा का मुख्य काम फ्लीट सपोर्ट ऑपरेशन, तटीय और समुद्री पेट्रोलिंग, समुद्री सर्विलांस और समुद्री कम्यूनिकेशन लाइंस पर नजर रखना है.
इसका डिस्प्लेसमेंट 2200 टन है. इसकी लंबाई 334 फीट है. इसका बीम 16 फीट का है. 3/9 यह अधिकतम 46 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकता है.
यह 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से 11 हजार किलोमीटर तक जा सकता है. 8 अधिकारी और 108 नौसैनिक सवार हो सकते हैं. इसकी तैनाती पोर्ट ब्लेयर पर है.
इस पर 4 कवच शैफ लॉन्चर्स लगे हैं. जो दुश्मन के रडार को धोखा देने वाले हथियार हैं. यह 12 किलोमीटर तक हमला करता है.
INS Sumedha पर एक 76 मिलिमीटर/62 का ओटो मेलारा गन लगा हुआ है. बाकी खूबियां जानने के लिए नीचे क्लिक करें.