आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी.
PIC: BCCI/APपंजाब किंग्स की हार के बावजूद इस मैच के दौरान तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की.
रबाडा ने ऋद्धिमान साहा का विकेट लिया, जो उनके आईपीएल करियर का 100वां विकेट था.
रबाडा आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज है. रबाडा ने 64 मैचों में अपने सौ विकेट पूरे कर लिए.
रबाडा ने सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगाा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 70वें मैच में अपने सौ विकेट पूरे किए थे.
हर्षल पटेल (81) और भुवनेश्वर कुमार (82) इस लिस्ट में क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं.
रबाडा ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 1438 गेंदें लीं. इस मामले में उन्होंने मलिंगा (1622) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.