दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में KKR के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह सिर्फ छह रन बना पाए.
रिंकू स्वीप मारने की कोशिश में अक्षर पटेल की गेंद पर ललित यादव को कैच दे बैठे.
रिंकू सिंह के खराब शॉट खेलकर आउट होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का गुस्सा फूट पड़ा.
युवराज ने ट्वीट किया, 'इस परिस्थिति में मंदीप और रिंकू सिंह के अप्रोच को लेकर खुश नहीं हूं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका आत्मविश्वास कितना ऊंचा है.'
युवराज ने आगे लिखा, 'जब विकेट गिर रहे हों तो आप साझेदारी बनाकर जोखिम को कम कर सकते हैं. 15 ओवर तक वनडे क्रिकेट की मानसिकता पर टिके रहने की जरूरत है.'
25 साल के रिंकू ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले में काफी यादगार पारी खेली थी.
उस दौरान रिंकू ने आखिरी ओवर में यश दयाल की लगातार पांच गेंदों पर सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.