इजरायल और हमास के युद्ध के बीच अमेरिका ने यह दिखा दिया है कि वह अपने दोस्तों का ख्याल रखता है.
अमेरिका ने अपना सबसे ताकतवर बमवर्षक इजरायल पहुंचा दिया है. इस बॉम्बर का नाम है B-52 Stratofortress.
यह कोई सामान्य बमवर्षक नहीं है. अगर इसने किसी जगह बम गिराना शुरू किया तो समझिए कि वह इलाका कब्रिस्तान में बदल जाएगा.
B-52 Stratofortress को चलाने के लिए 5 लोगों की जरूरत होती है. ये हैं- पायलट, को-पायलट, वेपन सिस्टम ऑफिसर, नेविगेटर और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर ऑफिसर.
159.4 फीट लंबे इस एयरक्राफ्ट के विंग्स 185 फीट लंबे होते हैं. यह विमान 40.8 फीट ऊंचा होता है. इसे बोईंग कंपनी ने बनाया है.
यह उड़ान भरते समय 2.21 लाख किलोग्राम वजन लेकर उड़ा सकता है. इसमें एक बार में 1.81 लाख लीटर ईंधन आता है.
इसकी कॉम्बैट रेंज 14200 किलोमीटर है. जबकि यह एक बार में आसानी से 16 हजार किलोमीटर से ज्यादा की उड़ान भर सकता है.