अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने शनिवार को अपने PSLV C-55 के साथ सिंगापुर के दो सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेजे.
सिंगापुर के इन दो सैटेलाइट्स के साथ ही अब अंतरिक्ष में भेजे गए विदेशी सैटेलाइट की संख्या बढ़कर अब 424 पहुंच गई है.
इसरो ने साल 2015 के दिसंबर महीने में भी सिंगापुर के सैटेलाइट्स लॉन्च किए थे जिनमें TeLEOS-1 भी शामिल था.
पीएसएलवी सी-55 के साथ सिंगापुर के TeLEOS-2 और LUMILITE-4 को अंतरिक्ष में भेजा गया.
इन सैटेलाइट्स को POEM-2 यानी PSLV Orbital Experimental Module के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया.
सिंगापुर के ये दोनों सैटेलाइट्स काफी खास बताए जा रहे हैं. बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.