31 Jan, 2023 By: Aajtak.in

कुदरत के कहर से कैसे निपटेगा भारत? जानें ISRO का प्लान 

जोशीमठ जैसी जमीन धंसने की आपदाओं की जानकारी अब पहले मिल सकेगी. ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से पहले अलर्ट जारी हो जाएगा. 

ISRO Earth Imaging Satellite

खास तौर से हिमालय के इलाकों में आने वाले शहरों को लेकर. अन्य सभी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं की सूचना भी हमें पहले मिल जाएगी. 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO और अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा इस साल सितंबर में एक खास सैटेलाइट लॉन्च करने वाले हैं. 

इस सैटेलाइट का नाम है Nisar यानी NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar. 

ये दुनिया का सबसे महंगा अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट है. इस प्रोजेक्ट में करीब 10 हजार करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं. 

यह सैटेलाइट पूरी दुनिया पर नजर रखेगा. यह बवंडर, तूफान, ज्वालामुखी, भूकंप, ग्लेशियरों का पिघलना, समुद्री तूफान जैसी आपदाओं का अलर्ट देगा. 

इस सैटेलाइट की और क्या खूबियां होंगी? इसके जरिए भारत को कितना फायदा होगा, जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here