27 Feb 2024
गगनयान मिशन के तहत अंतरिक्ष में जाने वाले 4 एस्ट्रोनॉट्स के नाम सामने आ गए हैं. ये चारों भारतीय वायुसेना के टेस्ट पायलट्स हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन चारों एस्ट्रोनॉट्स को एस्ट्रोनॉट विंग्स पहनाए, जिसका वीडियों भी सामने आ गया है.
Video: X
इन चारों के नाम ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, अंगद प्रताप, अजित कृष्ण और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला है और ये सभी पहले फाइटर जेट्स उड़ा चुके हैं.
गगनयान मिशन के तहत अंतरिक्ष जाने वाले इन चारो एस्ट्रोनॉट्स की रूस में ट्रेनिंग हो चुकी है. फिलहाल इनकी बेंगलुरु में एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग फैसिलिटी में ट्रेनिंग चल रही है.
गगनयान मिशन के लिए सैकड़ों पायलटों का टेस्ट हुआ था. उसमें से पहले 12 को चुना गया था. इसके बाद इन 4 पायलट का नाम फाइनल किया गया था.
गगनयान मिशन के लिए ये चारों उड़ान नहीं भरेंगे. इनमें से 2 या 3 एस्ट्रोनॉट ही चुने जाएंगे. फिलहाल ये चारों इसरो के ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे हैं.
भारतीय वायुसेना के इन चार पायलटों में से तीन ग्रुप कैप्टन हैं और एक विंग कमांडर हैं. इन चारों को बेंगलुरु में गगनयान मॉड्यूल की ट्रेनिंग दी जा रही है.