28 Jan, 2023 By: Aajtak.in

चांद छोड़िए, अब 'मिशन सूरज' पर भारत! जानें ISRO का प्लान 

भारत का पहला सोलर मिशन यानी सूर्य की स्टडी करने वाले स्पेसक्राफ्ट आदित्य-एल1 की लॉन्चिंग जून-जुलाई में होगी. 

Aditya-l1 Mission

इसरो ने यह घोषणा तब की, जब इसरो को इस मिशन से संबंधित महत्वपूर्ण पेलोड विजिबल लाइन एमिसन कोरोनाग्राफ मिला. 

इस पेलोड को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स ने बनाया है. VELC सूर्ययान का सबसे जरूरी और प्राइमरी पेलोड है. 

आदित्य-एल1 स्पेसक्राफ्ट को धरती और सूरज के बीच एल1 ऑर्बिट में रखा जाएगा. 

भारत का सूर्ययान धरती से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर स्थित प्वाइंट होगा. इस जगह से वह सूरज का अध्ययन करेगा. 

इस मिशन की क्या अहमियत है? दूसरे देशों को ऐसे मिशन में कितनी कामयाबी मिली है? जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here