ISRO सिंगापुर का एक सैटेलाइट TeLEOS-02 लॉन्च करने जा रहा है. इसके साथ कुछ और सैटेलाइट्स भी होंगे.
हालांकि, मुद्दा यहां पर ये नहीं है कि सैटेलाइट्स कौन से जा रहे हैं. सवाल ये है कि इस बार की लॉन्चिंग में खास क्या है?
इस बार इसरो लॉन्चिंग में PSLV-C55 रॉकेट का इस्तेमाल कर रहा है. ये इसरो का सबसे भरोसेमंद रॉकेट रहा है.
सितंबर 1993 में पहली बार इस रॉकेट से लॉन्चिंग की गई थी. तब से अब तक 56 बार यह सैटेलाइट लॉन्च कर चुका है.
सिर्फ दो बार ही असफल हुआ है मिशन. इस बार रॉकेट के इंटीग्रेशन में इनोवेशन किया गया है.
इस बार ऐसा इंटीग्रेशन किया गया है ताकि असेंबलिंग और उड़ान में कम समय लगे.
लॉन्चिंग 22 अप्रैल 2023 को दोपहर 2:19 बजे किया जाएगा. इस मिशन की पूरी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.