चार साल बाद लॉन्च होगा Chandrayaan-4, धरती पर लाएगा चांद की मिट्टी!

7 Nov 2024

Credit: ISRO

 कुछ महीनों पहले ही चंद्रयान-4 (Chandrayaan-4) मिशन को सरकार की हरी झंडी मिली है. ISRO भी तैयार है.

Credit: ISRO

सरकार ने इस मिशन को पूरा करने के लिए इसरो को 2104.06 करोड़ रुपए सैंक्शन किए हैं. अगले चार साल में लॉन्च करने की प्लानिंग है. 

Credit: ISRO

ISRO चीफ डॉ. एस. सोमनाथ ने कुछ महीनों पहले ही कहा था कि Chandrayaan-4 एक बार में लॉन्च नहीं होगा. इसे दो हिस्सों लॉन्च किया जाएगा. यानी एक के बाद दूसरा LVM-3 रॉकेट लॉन्च किया जाएगा.

Credit: ISRO

इसके बाद अंतरिक्ष में इसके मॉड्यूल्स यानी हिस्सों को जोड़ा जाएगा. चंद्रयान-4 मिशन कई तरह से कमाल का मिशन होगा. अंतरिक्ष में चंद्रयान-4 के दो हिस्सों को जोड़ा जाएगा. अलग किया जाएगा. यानी डॉकिंग-अनडॉकिंग होगी.

Credit: ISRO

डॉकिंग के प्रदर्शन के लिए इस साल अंत तक SPADEX मिशन किया जा सकता है.

Credit: ISRO

चंद्रयान-4 यान, LVM-3 के दो रॉकेट और चंद्रयान-4 से लगातार संपर्क बनाए रखने के लिए स्पेस नेटवर्क और डिजाइन वेरिफिकेशन शामिल है. यानी ये सब अगले चार साल के अंदर होगा. इनके परीक्षण होंगे. इसके बाद फिर लॉन्चिंग होगी. 

Credit: ISRO

चांद की सतह पर मानवरहित लैंडर की लैंडिंग होगी और रोवर बाहर निकल कर चांद से सैंपल जमा करेगा.

Credit: ISRO