9 August 2024
Credit: ISRO
ISRO जल्द ही अपने लेटेस्ट अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट यानी EOS-8 की लॉन्चिंग करने वाला है. लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से होगी.
Credit: ISRO
175.5 किलोग्राम वजनी यह सैटेलाइट पर्यावरण की मॉनिटरिंग, आपदा प्रबंधन और तकनीकी डेमॉन्स्ट्रेशन का काम करेगा.
Credit: ISRO
EOS-8 में तीन विशेष स्टेट-ऑफ-द-आर्ट पेलोड हैं. इसमें EOIR दिन और रात में मिड और लॉन्ग वेव की इंफ्रारेड तस्वीरें लेगा.
Credit: ISRO
इन तस्वीरों से आपदाओं की जानकारी मिलेगी. जैसे जंगल में आग, ज्वालामुखीय गतिविधियां. GNSS-R के जरिए समुद्री सतह पर हवा का विश्लेषण किया जाएगा.
Credit: ISRO
मिट्टी की नमी और बाढ़ का पता किया जाएगा. साथ ही, SiC UV डोजीमीटर से अल्ट्रावायलेट रेडिएशन की जांच की जाएगी. जिससे गगनयान मिशन में मदद मिलेगी.
Credit: ISRO
इस मिशन की उम्र एक साल है. इसे अंतरिक्ष में ले जाने के लिए SSLV रॉकेट का इस्तेमाल होगा. यह रॉकेट मिनी, माइक्रो और नैनो सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग के लिए बनाया गया है.
Credit: ISRO