इटली की सबसे बड़ी नदी Po है. लेकिन पिछले साल से जो इसने सूखना शुरू किया तो सूखती ही चली जा रही है.
नदी का 75 फीसदी हिस्से से पानी खत्म हो चुका है. गर्मियों में यह इतना कम हो जाता है कि मुश्किल होने लगती है.
बोल्जानो क्लाइमेंट एंड एनवायरमेंट एजेंसी ने कहा कि यह जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से हो रहा है.
एजेंसी का कहना है कि इस सूखे की वजह से हो सकता है Po नदी अपना रास्ता बदलना शुरू कर दे.
पो नदी पर होने वाले क्रूज बंद कर दिए गए हैं. कैप्टन गुलियानो लैंडिनी ने कहा कि हमारे पास अब नदी को लेकर कोई बुकिंग नहीं है.
बोरेटो ब्रिज के नीचे स्ट्रादिवारी शिप डॉक के चारों तरफ सिर्फ रेत ही रेत बची है. नदी लापता हो गई है.
अगर जल्दी बारिश नहीं हुई तो गर्मी में ये नदी बुरी तरह से सूख जाएगी. हालात कितने बुरे हैं, जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.