पहली बार देखिए मरते हुए तारे की दुर्लभ तस्वीर
By: aajtak.in
March 16, 2023
NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (JWST) ने एक मरते हुए तारे की दुर्लभ तस्वीर ली है.
यह तारा मर रहा है. इसके चारों तरफ गुलाबी रंग की चमकदार रोशनी निकल रही है. तस्वीर 2021 में ली गई थी.
नासा ने इस तस्वीर को अब जारी किया है. यह एक गर्म तारा है जो पृथ्वी से करीब 15 हजार प्रकाश वर्ष दूर है.
इसकी चमक किसी चेरी ब्लॉसम की तरह है. चारों तरफ निकली रोशनी अंदर के हिस्से की है. लाल रंग बाहरी लेयर है.
हबल टेलिस्कोप ने इससे कुछ दशक पहले इस तारे की तस्वीर ली थी, लेकिन वह धुंधली थी. तब यह आग के गोले जैसी थी.
कोई भी तारा फूटने के बाद सुपरनोवा बन दाता है. यह इस समय सुपरनोवा की स्थिति में ही है.
यह तारा सैगिटा नक्षत्र में है. जिसका नाम WR124 है. यह हमारे से सूरज से करीब 30 गुना ज्यादा बड़ा है.
यह अब तक इतना मलबा निकाल चुका है, जिससे करीब हमारे सौर मंडल के सूरज जैसे दस और सूर्य बन जाएं.
ये भी देखें
आसमान में कल दिखेगा ग्रहों का दुर्लभ संयोग, सीधी रेखा में होंगे 7 ग्रह
समंदर में मिला 22 टन सोने-चांदी का खजाना! ऐसे करीब 250 और जहाज...
SpaDeX Mission की तैयारी, ISRO के लॉन्च पैड पर PSLV-C60 रॉकेट तैनात, देखें फोटो
तूफान में बर्बाद हुआ फ्रांस का ये द्वीप! सैटेलाइट तस्वीर में देखिए खौफनाक तबाही...