जापान ने बनाई दुनिया की पहली Wooden Satellite, जानिए इसकी खूबियां

7 Nov 2024

Credit: Reuters

दुनिया की पहली Wooden Satellite जापान ने बनाकर अंतरिक्ष में रवाना कर दी है. लॉन्चिंग SpaceX के रॉकेट से की गई है.नासा ने इस सैटेलाइट को बनाने में मदद की है.

Credit: Reuters

हथेली के बराबर का सैटेलाइट यानी लिग्नोसैट (LignoSat) को पहले इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाया जाएगा. इसके बाद उसे 400 km ऊंचाई वाली ऑर्बिट में छोड़ दिया जाएगा.

Credit: Reuters

जापान यह जानना चाहता है कि क्या लकड़ी से बनी सैटेलाइट अंतरिक्ष में सर्वाइव कर सकती है या नहीं.अगर यह सर्वाइव करती है तो भविष्य में लकड़ी की मदद से चंद्रमा, मंगल जैसे ग्रहों पर इंसानों के लिए घर बनाना आसान हो जाएगा.

Credit: Reuters

जापान के एस्ट्रोनॉट ताकाओ दोई ने कहा कि अगर लिग्नोसैट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन और अंतरिक्ष के रेडिएशन को बर्दाश्त कर लेता है, तो भविष्य में इससे काफी मदद मिलेगी.

Credit: Reuters

क्योटो यूनिवर्सिटी के फॉरेस्ट साइंटिस्ट प्रोफेसर कोजी मुराता की माने तो लकड़ी अंतरिक्ष में ज्यादा समय तक टिकी रहेगी. क्योंकि अंतरिक्ष में उसे जलाने या सड़ाने के लिए कोई पानी, हवा, ऑक्सीजन या आग नहीं है. 

Credit: Reuters

इस सैटेलाइट को होनोकी नाम के पेड़ की लकड़ी से बनाया गया था. दस महीने यह सैटेलाइट स्पेस स्टेशन में रहेगी. इसके बाद इसे अंतरिक्ष में छोड़ दिया जाएगा. फिर यह छह महीने तक ऑर्बिट में घूमेगी.

Credit: Reuters