समुद्र के अंदर बसेगा शहर...घर, मॉल, मार्केट समेत होंगी ये सुविधाएं
धरती के कोने-कोने में बस चुका इंसान अब समंदर में शहर बनाने की प्लानिंग कर रहा है.
जापान की एक मल्टीनेशनल कंस्ट्रक्शन और आर्किटेक्चर कंपनी ने ऐसा ही कॉन्सेप्ट सामने रखा है.
इस प्रोजेक्ट का नाम Ocean Spiral है. जापान की कंपनी Shimizu Corporation की योजना है अंडरवॉटर सिटी बसाने की.
यह अपनी तरह का दुनिया का ऐसा पहला शहर बन सकता है जो पूरी तरह पानी के अंदर होगा.
ये अंडरवॉटर शहर Ocean Spiral चौड़ाई में फुटबॉल के चार मैदान के साइज के बराबर होगा.
ये समंदर के सतह से नीचे दो मील अंदर तक बसा होगा. यहां लोग जमीन के लोगों की तरह नॉर्मल लाइफ जी सकेंगे.
Ocean Spiral में घर, बिजनेस की जगह, होटल, मॉल, मार्केट, ट्रांसपोर्ट के साधन भी होंगे.
कंपनी ने इस प्रोजेक्ट का ब्लू प्रिंट और प्लान की तस्वीरें भी जारी की हैं.
इस अंडरवॉटर सिटी के अंदर का ढांचा समंदर के अंदर तीन जोन में बना होगा.
समंदर के जलस्तर से नीचे स्पाइरल वे के रास्ते जाने पर 200 मीटर नीचे सबसे अहम ब्लू गार्डेन बना होगा.
यहां इंसानों के बसने, काम करने और होटल-मॉल जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी.
इसके नीचे 15 किलोमीटर का स्पाइरल मार्ग बनाया जाएगा जो कि नीचे समंदर के सतह में बनी अर्थ फैक्ट्री तक ले जाएगी.
इस शहर को पूरी तरह इको फ्रेंडली बनाने का प्लान है. यहां 5000 लोगों के लिए रहने के लिए सारी सुविधाएं होंगी.
अंडरवॉटर सिटी के इस प्रोजेक्ट को स्पाइरल शेप में इसलिए बनाया जा रहा है, ताकि ये भूकंप और सुनामी से सुरक्षित रहे.
समंदर के जलस्तर से 2500 मीटर अंदर डीप सी सबमरीन पोर्ट बना होगा.
यहां बिजली सप्लाई, पानी, ऑक्सीजन सप्लाईट के प्लांट होंगे.
अंडरवॉटर सिटी प्रोजेक्ट को साल 2035 तक पूरा करने का लक्ष्य है.