11 February, 2022

नीला लावा उगलता है धरती का ये ज्वालामुखी

कावा इजेन ज्वालामुखी आखिरी बार 1999 में फटा था. 

Pic credit: Pixabay

इंडोनेशिया के जावा में बानयूवांगी रीजेंसी और बोंडोवोसो रीजेंसी की सीमा पर मौजूद यह ज्वालामुखी नीला लावा उगलता है. 

Pic credit: oneironaut 

वैज्ञानिकों के मुताबकि सलफ्यूरिक गैस निकलने की वजह से यहां पर निकलने वाली आग नीली दिखती है. 

Pic credit: oneironaut 

बता दें कि यह ज्वालामुखी  दुनिया का इकलौता ऐसा ज्वालामुखी है, जहां से नीले रंग की आग और लावा निकलता है. 

Pic credit: oneironaut 

इस ज्वालामुखी का काल्डेरा करीब 20 किलोमीटर चौड़ा है. 

Pic credit: oneironaut 

यहां पर एक क्रेटर है, जो करीब 1 किलोमीटर व्यास का है. यहां पर नीले रंग का पानी है, जो पूरी तरह से एसिडिक है. यानी तेजाब की झील है. 

Pic credit: Masudi sojono/ unsplash


इस झील को दुनिया का सबसे बड़ा एसिडिक क्रेटर लेक माना जाता है. 

Pic credit: Maxim ivanshko/ unsplash


 काफी संख्या में लोग यहां से सल्फर का खनन करके ले जाते हैं. 

Pic credit: oneironaut 
साइंस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More