कहां से टूट रहा है अफ्रीका, देखिए इस नक्शे में

By: aajtak.in

March 18, 2023

अफ्रीका दो हिस्सों में बंट रहा है. असल में अफ्रीकन प्लेट टूट रही है. यानी अफ्रीका की जमीन दो अलग-अलग हिस्सों में बंट जाएगी. इससे भारी नुकसान भी होगा. (फोटोः ट्विटर/हेलोविजार्ट)

अफ्रीका के इस नक्शे में आप देख सकते हैं कि अफ्रीका कहां से टूट रहा है. ये जगह है ईस्ट अफ्रीकन रिफ्ट. यह 56 किलोमीटर लंबी दरार है.

यह दरार पहली बार साल 2005 इथियोपिया में दिखी थी. अब इस दरार से युगांडा और जांबिया जैसे देशों को अपने तट मिल जाएंगे. जो पहले इनके पास नहीं थे.

इन देशों को अफ्रीका से अलग होने में करीब 50 लाख साल से 1 करोड़ साल लगेंगे. लेकिन ये होगा जरूर. इससे अफ्रीका के बीच में एक नया सागर बनेगा.

दिक्कत ये है कि दरार की वजह से जो विभाजन होगा, उससे काफी जानमाल का नुकसान होगा. नए तट बनेंगे. आर्थिक नुकसान होगा.

अगर ये घटना अचानक से हुई तो पूरा का पूरा एक जमीन का टुकड़ा समुद्र की तरफ खिसकेगा. क्योंकि सोमाली और नुबियन टेक्टोनिक प्लेट्स खिसक रहे हैं.

एक छोटा महाद्वीप बनेगा, जिसमें केन्या, इथियोपिया, सोमालिया और तंजानिया के हिस्से शामिल होंगे. दरार जब चौड़ी होगी तब वहां नया सागर बन जाएगा.